SRH vs MI, IPL 2020 : David Warner smashes record 49th fifty plus score in IPL| Oneindia Sports

2020-10-04 57

David Warner has the most number of fifty-plus scores in IPL cricket despite playing the least number of innings amongst the five batsmen.And, he has taken just 2.71 innings on an average for a fifty-plus score in IPL cricket. In fact, none of the other 4 batsmen has an innings per fifty-plus score of even less than 4.00, and Warner has left everybody behind with his sheer consistency. Warner now stands with 49 fifty plus score in IPL history.

डेविड वॉर्नर, अपनी टीम को मैच भले ही न जीता पाए हो, पर उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. डेविड वॉर्नर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक किसी भी बल्लेबाज ने आईपीएल में नहीं बनाया. न विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा और न ही मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना. दरअसल, डेविड वॉर्नर डेविड वार्नर ने आइपीएल में रिकॉर्ड 49वीं बार 50 से ज्यादा की पारी खेली. वहीं इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं जो अब तक 42 बार ये कमाल कर चुके हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो वो सुरेश रैना के साथ इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.
#IPL2020 #DavidWarner #SRHvsMI